हम सब ने देखा होगा कि F और J पर एक निशान बना हुआ होता है. असल में ये क्यों बना हुआ है ये किसी ने नहीं सोचा होगा. मगर बता दें कि इसे एक ज़रूरी चीज़ के लिए दिया जाता है. इनके बिना कीबोर्ड को इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो सकता है.
http://itportal4u.blogspot.com
कंप्यूटर के आने से हम सब की लाइफ काफी आसान हो गई है, और फिर सभी लोग लैपटॉप पर शिफ्ट हो गए हैं. हम सालों से लैपटॉप और डेस्कटॉप दोनों के लिए ही कीबोर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर किसी ने लैपटॉप यूज़ न भी किया हो तो देखा तो ज़रूर ही होगा, लेकिन क्या आपने कीबोर्ड पर कभी एक चीज़ नोटिस की है.
http://itportal4u.blogspot.com
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं F और J पर मौजूद बंप के बारे में. नोटिस कीजिए कि F और J की पर एक उठी हुई डंडी रहती है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसे कीबोर्ड पर हमारी सहूलियत के लिए ही बनाया गया है.
http://itportal4u.blogspot.com